Wednesday 31 July 2019

उम्र के अनुसार 1 दिन में आपको कितने घंटे सोना चाहिए? क्लिक करके जरूर + फॉ

एक अच्छी नींद आज के समय में हर इंसान के लिए जरुरी है. नींद हमारे शरीर के लिए प्रकृति का दिया हुआ एक अनमोल वरदान है. शरीर के लिए जितना भोजन करना, पानी पीना और काम करना जरूरी है उतना ही नींद लेना भी हमारे स्वास्थ्य के लिए जरूरी है. रोजाना शरीर के लिए आवश्यक नींद लेने से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहता है और शरीर को आराम मिलता है. शरीर की आवश्यकता से कम या ज्यादा सोना नुकसानदायक हो सकता है. इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को उसकी उम्र के हिसाब से सोना चाहिए ताकि शरीर हमेशा स्वस्थ और तंदुरुस्त रहे. चलिए आज हम आपको उम्र के हिसाब एक आम इंसान को कितना सोना चाहिए इसके बारे में बताते हैं.
Source-Google

0 से लेकर 3 साल के बच्चे

बच्चे के जन्म से लेकर 3 साल तक के बच्चों को 1 दिन में कम से कम 13 से लेकर 15 घंटे की नींद लेनी चाहिए। इससे कम या ज्यादा सोने से बच्चे की तबीयत बिगड़ सकती है। और उसका स्वभाव चिड़चिड़ा हो सकता है।

4 से लेकर 7 साल के बच्चे

4 साल से लेकर 7 साल के बच्चों को 1 दिन में 11-12 घंटे सोना चाहिए। इससे बच्चे का शारीरिक और मानसिक विकास अच्छे से होगा।

7 से लेकर 18 साल के लड़के

7 साल से लेकर 18 साल के लड़कों को 1 दिन में 9 से लेकर 11 घंटे की नींद लेनी चाहिए। इससे लड़कों का बौद्धिक विकास अच्छे से होगा।

18 से लेकर 30 साल के वयस्क

18 साल से लेकर 30 साल के वयस्क लोगों को 1 दिन में 7 से लेकर 9 घंटे की नींद लेनी चाहिए। इससे शरीर को पर्याप्त आराम मिलेगा। और शरीर दिनभर एक्टिव रहेगा।

30 साल से ऊपर के लोग

जिन लोगों की उम्र 30 साल से ज्यादा हो गई है उनको एक दिन में 6 से लेकर 8 घंटे सोना चाहिए। इससे शरीर हमेशा स्वस्थ रहेगा। और दिमाग का तनाव दूर हो जाएगा।

Monday 22 July 2019

7 दिन तक खाली पेट खाएं केवल दो बादाम, 8वीं सुबह दिखाई देगा चमत्कार

इसमें कोई दोराय नहीं कि आज के समय में शरीर को स्वस्थ रखना बेहद मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन नहीं है. जी हां अगर हम अपने जीवन में पौष्टिक चीजों का सेवन करेंगे तो शायद हमारा शरीर हमेशा तंदरुस्त रहेगा. बरहलाल आज हम आपको एक ऐसी ही पौष्टिक चीज के बारे में बताने जा रहे है. वैसे आपने अक्सर सुना होगा कि बादाम खाने से इंसान की याददाश्त तेज होती है. ऐसे में हम आपको बता दे कि बादाम खाने से केवल दिमाग ही तेज नहीं होता, बल्कि खूब एनर्जी भी आती है. गौरतलब है कि इस छोटे से बादाम में इतने सारे गुण छिपे होते है कि जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसमें फाइबर, मैग्नीशियम, विटामिन इ, प्रोटीन और फैट आदि तत्व मौजूद होते है.
इसके इलावा इसमें फास्फोरस, विटामिन बी2 और कॉपर भी मौजूद होता है. आपको जान कर ताज्जुब होगा कि अगर आप लगातार रोज सात दिन तक भी बादाम का सेवन करेंगे, तो इससे आपकी सभी परशानियाँ दूर हो जाएँगी. जी हां बता दे कि आपको हर रोज खाली पेट कम से कम दो से चार बादाम का सेवन जरूर करना चाहिए. इसके साथ ही डॉक्टर का ये भी कहना है कि अगर इन बादमो को रात को भिगो कर रखा जाये और सुबह इनका छिलका उतार कर खाया जाये तो और भी ज्यादा फायदा होता है. जी हां आज हम आपको इससे मिलने वाले फायदों के बारे में जरा विस्तार से बता ही देते है.
१. कमर दर्द..  गौरतलब है कि अगर आप सात दिन तक लगातार खाली पेट बादाम का सेवन करेंगे, तो इससे यक़ीनन आपकी कमर दर्द की समस्या खत्म हो जाएगी. अगर हम ये कहे कि कमर दर्द के लिए ये एक रामबाण उपाय है, तो कुछ गलत नहीं होगा.
२. ब्लड प्रेशर..  आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इससे हाई ब्लड प्रेशर की समस्या भी खत्म हो जाती है. दरअसल इसे खाने से ब्लड में अल्फ़ा टोकोफेसल की मात्रा बढ़ जाती है. इससे आपका ब्लड प्रेशर हमेशा लेवल में बना रहता है.
३. डायबिटीज.. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बादाम ब्लड में शुगर और इन्सुलिन का लेवल बढ़ने से भी रोकता है. ऐसे में आपकी डायबिटीज हमेशा नियंत्रण में रहती है. यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो इस छोटे से बादाम से आप अपनी डायबिटीज को भी कण्ट्रोल में रख सकते है.
४. कब्ज.. अब यूँ तो आज कल ये समस्या कई लोगो को होती है और कुछ लोग इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए नाजाने क्या क्या करते है, लेकिन फिर भी उन्हें इस समस्या से निजात नहीं मिल पाता. ऐसे में आपको बादाम का सेवन जरूर करना चाहिए, क्यूकि यह शरीर में लाइपेज एंजाइम प्रोड्यूस करता है. जो वसा के पाचन में मदद करता है. ऐसे में आपकी पाचन क्रिया एकदम सही रहती है और इससे कब्ज की समस्या भी दूर हो जाती है.